मुख्य समाचार
ग्वालियर पुलिस ने 50 हजार के इनामी डकैत जंडेल सिंह गुर्जर को किया गिरफ्तार
ग्वालियर में पुरानी छावनी पुलिस और 50 हजार रुपए के इनामी डकैत जंडेल सिंह गुर्जर के बीच मुठभेड़ हो गई। सिगोरा के बीहड़ में डकैत ने पुलिस पर तीन से चार फायर किए। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। घेराबंदी के बाद डकैत जंडेल सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि साथी भाग गया। जंडेल सिंह डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है। गुड्डा के पकड़े जाने के बाद वह गैंग को फिर से तैयार कर रहा था। राजस्थान के धौलपुर, मध्य प्रदेश की मुरैना व ग्वालियर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। डकैत ने हाल में भंवरपुरा में आदिवासी नाबालिग के पिता पर कट्टा अड़ाकर गैंगरेप किया था। इसमें संजीव गुर्जर, आकाश गुर्जर, बंटी गुर्जर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। ग्वालियर पुलिस ने उस पर 30 हजार व राजस्थान पुलिस की ओर से 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। ग्वालियर पुलिस ने
