मुख्य समाचार
सूरत की कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से मध्य प्रदेश के भिंड जिले के 12 लोगों की मौत।
सूरत , आज देश होली का त्योहार मना रहे हैं सभी वही सूरत मैं कपड़ों की फ़ैक्ट्री मैं भीषण आग लगने से मध्य प्रदेश के भिंड जिले के 12 युवाओं की मौत हो गई मृतक ग्राम डोंगरपुरा , नयेगाँव पिडोरा, के रहने वाले हैं आग इतनी जोरदार थी की वहां से निकल नहीं पाये फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग कितनी जोरदार थी की काबू ना पा सकी जेसे तैसे आग पर काबू पाया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा कुछ की हालत अभी भी गंभीर है फेक्ट्री के अंदर बहुत लोग काम करते थे।
