मुख्य समाचार
मुरैना पुलिस की बड़ी कार्यवाही जुआ खेलते पकड़े गए 15 लोग, पुलिस ने 282500 रूपए नगद 18 मोबाइल 5 चार पहिया वाहन 2 मोटरसाइकिल 01 स्कूटी जब्त कर मामला दर्ज किया।
मुरैना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 282500 रुपये बरामद किए गए तथा 5 चार पहिया वाहन 18 मोबाइल 2 मोटरसाइकिल 01 स्कूटी भी जुआरियों के पास से पुलिस ने पकड़ी हैं बहुत दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी की कैथोदा अगस्त का बगीचा में जुआ खिलता है पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र मजबूत कर जानकारी ली जानकारी सही निकली मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी बानमोर ने टीम गठित की जिसमें बानमोर थाना प्रभारी नूराबाद थाना प्रभारी व सिविल लाइंस पुलिस द्वारा जुआरियों को पकड़ने के लिए टीम रवाना हुई पुलिस को देखकर भगदड़ मच गई पुलिस ने घैरा डालकर सभी 15 जुआरियों को पकड़ कर कार्यवाही कर दी इस कार्यवाही से अन्य जगह के जुआरियों में भय का माहौल पैदा हो गया है अभी तक की यह जुआरियों पर सबसे बड़ी कार्यवाही है
