मुख्य समाचार
अय्याश डॉक्टर ने महिला मरीज को दिया बेहोशी का इंजेक्शन, फिर एक-दो नहीं 7 बार किया रेप
राजस्थान के जालोर पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। जिसने महिला मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन देकर रेप किया और न्यूड वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी भी दी। सुरेश के पास कुछ समय पहले भीनमाल इलाके में रहने वाली एक 25 साल की महिला रूट केनाल यानी दाढ़ के दर्द को सही कराने पहुंची थी। निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर ने इलाज के बहाने नाम पता पूछा और परिवार के बारे में जानकारी जुटाई और साथ ही इलाज भी किया। न्यूड वीडियो बनाकर होटल-क्लीनिक में किया रेप इलाज के बाद रिलेक्स करने को कहा और दर्द कम करने का इंजेक्शन दिया। जिससे महिला बेहोश हो गई। बेहोशी का फायदा उठाकर उसने अपनी महिला मरीज के साथ रेप किया और वीडियो बनाएं इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर होटल, क्लीनिक और घर में रेप किया। उसे ब्लेकमेल करने लगा। आखिर पीडिता ने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी और बाद में पुलिस केस दर्ज कराया। अब पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
