मुख्य समाचार
मुरैना के जाने-माने व्यापारी रमेश गर्ग ने लोकसभा चुनाव के लिए भरी हुंकार ।
मुरैना - श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से रमेश गर्ग ने अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई बता दे आज शनिवार को रमेश गर्ग द्वारा अग्रवाल सेवा सदन टी आर पुरम में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने मुरैना शहर की समस्याओं को बताया और कहा अभी तक किसी भी नेता ने मुरैना की ओर ध्यान नहीं दिया मुरैना संभाग है लेकिन संभाग जैसा नहीं लगता निगम बने बहुत समय हो गया फिर भी स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों से भी बदतर है श्री गर्ग ने कहा अग्रवाल समाज ने हमेशा सभी समाज के नेताओं का साथ दिया अब हम स्वयं समाज के लोगों की आवाज बनेगे जब पत्रकारों ने सबाल किया आप किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे तो जबाब में श्री गर्ग ने कहा हमारी पहली प्राथमिकता कांग्रेस है राष्ट्रीय पार्टी के आलावा किसी दल से चुनाव नहीं लड़ेंगे पत्रकारों ने जब निर्दलीय चुनाव का पूछा तो मना किया श्री गर्ग ने कहा हम क्षेत्र का विकास करायेंगे छोटे छोटे कुटीर उद्योग लगाऐगे अगर क्षेत्र कीं जनता ने आशीर्वाद दिया तो
