मुख्य समाचार
बदमाश ने व्यापारी से 1 करोड़ 80 लाख रूपये का सोना लूटा लूटकर हुऐ फरार ।
मुरैना। बदमाशों ने एक व्यापारी से 1 करोड़ 80 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है जानकारी के अनुसार, यह मामला बागचीनी थाना क्षेत्र के कटीवरी हनुमान मंदिर का है. बताया जा रहा है कि व्यापारी ग्वालियर से जौरा तीन किलो 200 ग्राम सोना लेकर जा रहा था. इस दौरान व्यापारी से सोना लूटकर बदमाश भाग गए. इधर, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी करवा दिया गया है. पुलिस जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है.
