मुरैना में कांग्रेस नेता के घर पर चली गोलियां, हादसे में बाल बाल बचे पूर्व प्रदेश महामंत्री

मुरैना: मुरैना जिले में फायरिंग की घटनाएं नहीं थम रही हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री सोनेराम पचौरी के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि गोली खिड़की के शीशे को तोड़कर घर में घुस गई। हादसे में घर के अंदर सो रहे कांग्रेस नेता सोनेराम पचौरी बाल बाल बचे।
फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना बीटीआई रोड कमिश्नर कॉलोनी की है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच शुरु की। कांग्रेस नेता सोनेराम पचौरी का ट्रांसपोर्ट का काम है। बीते दिनों पहले भी कांग्रेस नेता के ट्रॉलों से 8 बैट्रियां चोरी हुई थी। मुरैना कांग्रेसी नेता के घर बदमाशों ने की फायरिंग घटना बीती रात की।
मुरैना में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री सोनेराम पचौरी के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की है। फायरिंग के दौरान एक गोली उनके मकान के गेट के अन्दर जा घुसी है। दूसरी गोली मकान की छत की रेलिंग पर टकरा कर गिरी तथा तीसरी गोली हवा में चली गई। इस घटना से कांग्रेसी नेता व उनका परिवार दहशत में है। यह वही बदमाश हैं जिन्होंने दो सप्ताह पूर्व उनके घर के बाहर खड़े उनके डंपर से आठ बैटरियां चोरी कर ली थीं। घटना बीती रात की है।
बता दें, कि इस घटना की शुरुआत दो सप्ताह पहले ही हो चुकी थी। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री सोनेराम पचौरी के बाहर उनके डंपर खड़े थे। रात में चोर आए और उन्होंने उनके डंपरों में रखी आठ बैटरियां चोरी कर लीं। चोर साथ में चार पहिया वाहन लेकर आए थे, जिनमें बैट्रियां रख कर ले गए। घटना का सीसी टीवी फुटेज सामने आने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद कांग्रेसी नेता के परिजनों ने चोरों का अपने स्तर पर पता लगाया तो चोर धौलपुर के निकले। उन्होंने इसकी सूचना मुरैना पुलिस की दी लेकिन मुरैना पुलिस ने इस मामले में कोई दिलचश्पी नहीं दिखाई।