ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

बाल संप्रेक्षण गृह से फरार आरोपितों का नहीं सुराग, गवाहों की सुरक्षा बढ़ाई

ग्वालियर। संप्रेक्षण गृह से भागे हुए छह बाल अपचारियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। हालांकि पुलिस ने अपचारियों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी है। हालांकि पुलिस कह रही है कि फरार बाल अपचारियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भागे हुए बाल अपचारियों में तीन अपचारी बेटी बचाओ चौराहे पर हुई 16 वर्षीय छात्रा अक्षया यादव सनसनीखेज हत्या में नामजद हैं।

दरअसल, पूरा मामला गुरुवार की बह का है जब बाल संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों को नहाने के लिए गरम पानी दिया जा रहा था। इसी दौरान गरम पानी काम करने वालों को गिराकर भाग निकले। पहले तो स्टाफ ने ही बाहर ढूंढा, जब नहीं मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इस घटना के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई, क्योंकि इसमें नामजद तीन आरोपित सनसनीखेज मामलों में नामजद हैं। ऐसा बताया जा रहा है- जिस तरह यह लोग भागे हैं, उससे स्पष्ट है- पूरी प्लानिंग के साथ फरार हुए हैं। यह सभी बाल अपचारी साथ में ही रहते थे। अब बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो दरअसल, पूरा मामला गुरुवार की बह का है रहे हैं। इस घटना के बाद एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने तीन थानों की फोर्स बाल अपचारियों की तलाश में लगाई है।

बाल अपचारियों के भागने के बाद गवाहों की सुरक्षा को पुलिस ने बढ़ा दिया है। जिस छात्रा की हत्या हुई थी वह पूर्व डीजीपी सुरेन्द्र सिंह यादव की नातिन थी। उसकी हत्या का आरोप सुमित रावत नाम के बदमाश और उसके साथियों पर है। घटनाक्रम के मुताबिक मृतका सहेली सोनाली शर्मा के साथ स्कूटी से कोचिंग से लौट रही थी। तभी सुमित अक्षया की सहेली सोनाक्षी शर्मा पर हमला करने बेटी बचाओं चौराह पर पहुंचा था। बदमाश ने सोनाक्षी को टारगेट कर गोली चलाई थी, लेकिन गोली अक्षया को लग गई थी। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेजने के साथ नाबालिग आरोपितों को बाल सुधार गृह भेजा था। यही से 6 नाबालिग आरोपी भाग गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्याकांड के गवाओं के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

बताया जाता है कि गवाह को बयान बदलने के लिए धमकाया भी जा रहा था। गवाह के स्वजनों का आरोप है बाल संप्रेक्षण गृह के अंदर से यह लोग फोन का भी इस्तेमाल कर रहे थे, फिर भी लापरवाही बरती गई। इस मामले में लापरवाही बरतने वालों पर बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अफसरों ने दिए है।

Related Articles

Back to top button