ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

ओंकारेश्वर में निकली पालकी और शोभायात्रा, आतिशबाजी के साथ नर्मदा में जगमगाए दीप

ओंकारेश्वर। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में भगवान ज्योतिर्लिंग की भव्य पालकी यात्रा (सवारी) के साथ ही ममलेश्वर मंदिर से रामोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। इसमें साधु-संत और पंड़ित और जनप्रतिनिधि ,नागरिक नाविक संघ और अधिकारी उत्साह से उमंग और उल्लास के साथ रामजन्म भूमि प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्साह उमंग के साथ उत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर मंदिर में फूलों से सजावट के साथ ही आकर्षक रोशनी की गई। नर्मदा तटों पर दीपक प्रज्जवलित करने के साथ ही दीप दान किया गया।

ओंकारेश्वर मंदिर सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन ने बताया कि सोमवार को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर से दाेपहर चार बजे पालकी यात्रा निकाली गई। कोटीतीर्थ घाट पर पूजन अभिषेक उपरांत भगवान को नौका विहार करवाया गया। यात्रा में उत्साह से श्रद्धालु शामिल हुए। पुष्प वर्षा और बम भोले के साथ ही जय श्री राम के जयकारे गूंजे। दोपहर में भगवान ओंकारेश्वर का फूलों से श्रंगार करने के साथ ही 56 भोग लगाए गए।

राजमहल स्थित प्राचीन राम मंदिर में पूजन और अभिषेक किया गया। ओंकारेश्वर मंदिर के उपर स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर में ट्रस्ट द्वारा अयोध्या धाम में प्रभु राम जी के कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण किया गया उपस्थित भक्तोंं ने आनद लिया। वहीं ओंकारेश्वर के ब्रम्हपुरी क्षैत्र में स्थित नृसिंह टेकडी आश्रम में विराजमान अतिप्राचिन प्रभु श्री राम की प्रतिमा का श्रंगार कर पूजन अभिषेक किया गया ।

नगर परिषद ओंकारेश्वर की अध्यक्ष मनीषा परिहार ने बताया कि शोभायात्रा ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर से दर्शन उपरांत प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा गजानंद संस्थान से होते हुए बालवाड़ी पुराने बस स्टैंड तथा जेपी चौक पर समापन किया गया। इस अवसर पर ओंकारेश्वर के कई संत रामभक्त शामिल हुए। जेपी चौक पर 1992 में कार सेवक के रूप में ओंकारेश्वर की त्रिपुरा से तीन भाजपा के वरिष्ठ नेता अयोध्या गए थे जिनमें दो भाजपा के वरिष्ठ नेता दिवंगत हो चुके है। वर्तमान भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष लीलाधर खंडेलवाल कार सेवा के रूप में अयोध्या गए थे जिनका जनप्रतिनिधियों नागरिकों ने मंच से सम्मान किया।

शोभायात्रा के दौरान छोटे.छोटे बच्चों को राम लक्ष्मण सीता हनुमान के रूप में झांकी बनाई गई थी। जगह.जगह पुष्पों से स्वागत किया गया नगर परिषद की सीएमओ मोनिका पारधी ने बताया कि तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में जगह.जगह भगवा ध्वज लगाए गए थे। संपूर्ण नगरी राममय हो उठी।

नर्मदा के तटों पर नगर में रात्रि को आतिशबाजी भी की गई। नर्मदा में लोगों ने दीपदान कर उत्सव उमंग के साथ धार्मिक पर्व मनाया। ओंकारेश्वर के जनप्रतिनिधि, नगरवासी और संत समाज ने आश्रम मठ और प्रतिष्ठानों को सजाया था। मंदिर ट्रस्ट के आशीष दीक्षित ने कहा मंदिर पर विद्युत सज्जा और फूलों से सजाया गया था। आसपास क्षेत्र में दीपदान के साथ भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का विशेष श्रृंगार किया गया।

थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने कहा ओंकारेश्वर में कानून व्यवस्था विशेष रूप से की गई थी। मंदिर प्रांगण के साथ सभी स्थानों पर बल लगाया था। थाना परिसर में मंदिर को सजाया गया था। यहां सुंदरकांड का अखंड पाठ भी हुआ।

Related Articles

Back to top button