ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

पुलिस पर पथराव, गाड़ी के शीशे तोड़े; सड़क हादसे से दरभंगा में मचा बवाल

बिहार के दरभंगा जिले में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. बेकाबू कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार चालक तेज रफ्तार में भागने लगा. तभी गाड़ी दोनार चौक के पास बिजली की पोल से टकरा गई. इसके बाद उग्र भीड़ ने कार पर बैठे दो लोगों को पकड़कर जमकर पिटाई की. साथ ही गाड़ी पर पथराव कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत करने के लिए बल का प्रयोग किया. इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया. इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. इधर भीड़ का फायदा उठाते हुए कार का चालक फरार हो गए.

तभी गुस्साए लोगों ने फरार युवकों को पकड़ लिया और जमकर मारपीट की. बाइक सवार घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर मोर्चा संभाल लिया है. आक्रोशित भीड़ का शिकार हुए शुभम मिश्रा ने बताया की वो कार पर दरभंगा के कटहलवाड़ी के स्टेशन रोड से बैठे थे.

कार में सवार थे दो भाई

उन्होंने कहा कि पहला ठोकर स्टेशन रोड के मंदिर पास लगा. इसके बाद उसे कुछ याद नहीं है. वह कार में थे. उसके बाद पब्लिक ने उन्हें बहुत मारा है. उन्होंने कहा की कार में हम दो लोग थे. वह और उसका भाई सौरव मिश्रा कार में थे. कार को भाई ड्राइव कर रहा था. उन्होंने कहा कि हमारी कार से जो बाइक सवार घायल हुए हैं. उसे वह नहीं जानते हैं. उनकी गाड़ी का एक्सिडेंट स्टेशन रोड में हुआ है. उन्होंने कोई नशा नहीं किया हुआ था.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि दोनार चौक पर सफेद रंग की कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी है. इसके बाद कार बिजली की पोल से टकरा गई. कार का चालक मौके पर से फरार हो गया. पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि गाड़ी में दो पैसेंजर थे. उनको पब्लिक ने पकड़ लिया. उनके साथ मारपीट किया. कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद कोतवाली थाना की गस्ती गाड़ी मौके पर पहुंची और जिन लोगों के साथ जबरदस्ती की जा रही थी. उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया गया. उसी क्रम में वहां की पब्लिक उग्र हो गई. गुस्साई पब्लिक ने पथराव कर दिया.

Related Articles

Back to top button