ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

ओरछा में एक लाख दीप किए जाएंगे प्रज्जवलित, सीएम डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में श्रीराम राजा मंदिर में होगा विशेष आयोजन

टीकमगढ़। बुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से विख्यात रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के अवसर पर 22 जनवरी को विशेष आयोजन होंगे।

इस मौके पर बेतवा नदी के कंचना घाट पर एक लाख दीप प्रज्‍जवलित किए जाएंगे। श्रीराम राजा मंदिर ओरछा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में विशेष आयोजन किए जाएंगे।

22 जनवरी को ओरछा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अलावा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी आएंगे। वे हेलीकॉप्टर से ओरछा पहुंचकर श्रीरामराजा सरकार के दर्शन करेंगे और मंदिर परिसर से ही अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे। इसके बाद सीएम व पूर्व सीएम रवाना होंगे। जबकि शाम को कंचना घाट पर 1 लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। इसी के साथ बेतवाजी की आरती भी होगी।

उल्‍लेखनीय है कि श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर के उदघाटन और रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने में जुटी मध्यप्रदेश की मोहन सरकार इस अभूतपूर्व आयोजन के मौके पर मध्यप्रदेश के प्रत्येक धार्मिक स्थल मंदिरों, आश्रमों, देवालयों में धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जोड़ने के प्रयास में है।

बुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से विख्यात रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में भी प्रशासन द्वारा श्रीराम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य व दिव्य मनाने के लिए बैठक हो चुकी है।

कलेक्टर के अनुसार 22 जनवरी को श्रीरामराजा मन्दिर को लाइटिंग व फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। इसके अलावा नगर को बेहतरीन तरीके से झंडे व बैनर से सजाया जाएगा। मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिये प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाएगी।

शाम को शहर की बेतवा नदी के कंचना घाट पर बेतवाजी की आरती के बाद एक लाख दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। साथ ही नगर के धार्मिक स्थलों पर भजन मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा। अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा।

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम श्रीरामराजा मन्दिर परिसर में श्री रामराजा दीर्घा के सामने बड़ी स्क्रीन लगाकर लोगों को दिखाया जाएगा। इसके बाद शाम को इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button