मुख्य समाचार
गृह क्लेश से परेशान होकर विवाहिता ने की आत्महत्या ससुराल जन दहेज के लिए करते थे परेशान।
मुरैना के पोरसा क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की उम्र 28 वर्ष थी। उसके दो बच्चे थे। मृतिका के परिजनों ने ससुरालियों पर पांच लाख रुपए दहेज मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मृतिका के ससुरालीजन उसके साथ रुपयों के लिए आए दिन मारपीट करते थे, जिसके कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया है। पुलिस ने पहले मर्ग कायम किया तथा बाद में जांच उपरांत मृतिका के पति, सास व ससुर के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें, कि मृतिका नैना चौहान, निवासी सिंगपुर गांव, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश की शादी अंकित चौहान, निवासी सुमन विधायक वाली गली पोरसा, मुरैना के साथ पांच वर्ष पहले की गई थी। नैना के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था। नैना देखने में सुन्दर थी। शुरुआत में उसके पति व सास-ससुर ने उसको प्रेम से रखा। बाद में उनके मन में लालच आ गया। उन्होंने उससे कहा कि अंकित कुछ नहीं करता है। उसे व्यवसाय के लिए रुपयों की जरूरत है। लिहाजा वह अपने पिता से पांच लाख रुपए मंगाए। नैना ने ससुरालियों की यह बात मानने से साफ इंकार कर दिया।
