मिलेट्स का उत्पादन करने वालों को 10 रुपए प्रति किलो की प्रोत्साहन राशि देगी सरकार, शहडोल में सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा

शहडोल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शहडोल जिले में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर ‘आहार अनुदान योजना’ के अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.94 लाख जनजातीय बहनों को पोषण आहार के लिए ₹29.11 करोड़ की राशि का अंतरण किया।
शहडोल में सीएम मोहन ने कहा कि मैं कलचुरी कालीन विराटेश्वर भोलेनाथ और कंकाली माता को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। शहडोल का पूरा क्षेत्र महाभारत कालीन विराट नगरी का क्षेत्र है, यहां पांडवों ने भी अपना समय गुजारा था। यहां के नागरिक प्रकृति से प्रेम करते हैं।
सीएम यशस्वी प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के जीवन का हर क्षण भारत की प्रगति, नागरिकों की भलाई और देश सेवा में समर्पित है: CMआदरणीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी ने जो काम किया, वह किसी ने नहीं किया।
हमारे प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के अन्न को देश का ‘श्रीअन्न’ बना दिया।
आज मिलेट्स का बड़ा बाजार है