ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेश

महीने में दूसरी बार मनेगी दीपावली, रामोत्सव में वासंती होंगे इंदौर के बाजार

इंदौर। ऐसा पहली बार होगा, जब दो माह के भीतर ही इंदौर के बाजारों में दूसरी दीपावली का उत्सव मनेगा। रामोत्सव का उल्लास इंदौर के परंपरागत बाजारों में भी छाएगा। बड़े बाजार सात दिन वासंती रंग में रंगे नजर आएंगे। ग्राहकों को दीपावली-सा अनुभव देने के लिए खरीदारी के अनुभव में भी सत्कार और विशेष छूट का खास रंग भरने जा रहे हैं। वैवाहिक सीजन होने से बिक्री के लिहाज से भी राम-पर्व खास होता दिख रहा है।

दीप पर्व का उत्सव भले ही पांच दिवसीय होता है, लेकिन रामोत्सव की दीपावली सात दिन मनाई जाएगी। 15 जनवरी से इंदौर के बाजारों में रामोत्सव शुरू होगा, जो 22 जनवरी तक चलेगा। राजवाड़ा क्षेत्र के परंपरागत बाजारों में इस अवसर पर खास सजावट की जा रही है। व्यापारिक संगठन और प्रतिष्ठान तैयारी में जुटे हैं। अहम बात यह कि दीपावली की तरह ही इस दौरान खरीदारों को भी खास छूट और उपहार देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए लोगों को सूचना भी दी जा रही है।

सात दिन रहेगी बाजार में छूट

इंदौर रिटेल रेडीमेड गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन के अनुसार, दीपावली पर हमारा एक काल सेंटर संचालित होता है। ग्राहकों के संपर्क के डाटा के आधार पर काल सेंटर उनसे खरीदारी के लिए आग्रह करता है और खास छूट की जानकारी देता है। रामोत्सव के सात दिनों में भी बाजार में ऐसी ही छूट दी जाएगी। इसके लिए काल सेंटर को फिर से सक्रिय किया जा रहा है। इसी दौरान वैवाहिक सीजन भी शुरू हो जाएगा।

सराफा में राम मंदिर की प्रतिकृति

गहनों और कीमती धातुओं के सबसे पुराने और बड़े बाजार सराफा में भी दीपावली की तरह सात दिनों तक खास सजावट की तैयारी कर ली गई है। इंदौर सोना-चांदी-जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल रांका और सचिव अविनाश शास्त्री के अनुसार बाजार को भगवा पताकाओं और तोरण से सजाया जा रहा है। खास सजावट के साथ ही निर्माणाधीन सराफा थाने के पास राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति लगाई जाएगी। खास आयोजनों के साथ बाजार में आने वाले ग्राहकों का खास स्वागत इत्र-गुलाब जल से किया जाएगा। व्यापारी अपनी ओर से खरीदारों को खास सुविधाएं और उपहार देंगे।

ग्राहकों को हर दिन बांटेंगे मिठाई

एमटी क्लाथ मार्केट में भी दीपावली सा नजारा दिखेगा। व्यापारी एसोसिएशन के कैलाश मूंगड़, अरुण बाकलीवाल के अनुसार बाजार में सातों दिन खास सजावट होगी। कपड़ा मार्केट में सात मंच लगाए जा रहे हैं। 17 जनवरी को खास पूजा और भजन का आयोजन होगा। हर दिन बाजार में आने वाले ग्राहकों और लोगों को मिठाई वितरित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button