मध्यप्रदेश
रवींद्र भवन में न्यायिक अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, 1500 न्यायाधीश दो दिन तक करेंगे मंथन

भोपाल। राजधानी के रवींद्र भवन में शनिवार को न्यायिक अधिकारियों का वार्षिक सम्मेलन शुरू हुआ। यह दोदिवसीय सम्मेलन मध्य प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा राज्य न्यायिक अधिकारियों का सम्मेलन है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसके अलावा उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस जेके माहेश्वरी और मप्र उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ भी सम्मेलन में मौजूद हैं।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में मध्य प्रदेश न्यायपालिका के विजन 2047 के साथ न्यायपालिका के कामकाज की समस्याओं, समाधान और नवाचारों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही इस महापंचयत में न्यायपालिका को सुगम बनाने के लिए एआइ तकनीक और इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों के असर और योगदान पर मंथन होगा।