मध्यप्रदेश
सिंगोड़ी में कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों ने खुद को कमरे में किया बंद

छिंदवाड़ा। शहर के सिंगोड़ी में कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों ने खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिए है। शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर 6 घंटे से कमरे में छात्र बंद है। छिंदवाड़ा जिले के सिंगोड़ी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का मामला है।
छात्र शिक्षक के व्यवहार से नाराज
सिंगोड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वी और 11वी के छात्रों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। छात्र शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर 6 घंटे से कमरे में बंद है । जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पंहुची है। बताया जा रहा है कि छात्र शिक्षक के व्यवहार से नाराज है जिसके कारण अब वो शिक्षक को हटाने की मांग पर अड़ गए है और जब तक मांग पूरी नहीं होगी इसी तरह कमरे में बंद रहेंगे। फिलहाल छात्रों को समझने का काम जारी है। लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली है।