मुख्य समाचार
मुरैना के युवक ने ग्वालियर में फांसी लगाकर दी जान।
ग्वालियर में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। युवक घर से काम की तलाश में दिल्ली जाने की कहकर निकला था, लेकिन घर से 100 मीटर की दूरी पर वह एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला है। घटना पुरानी छावनी के स्टोन पार्क इलाके की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल पता नहीं चला है कि युवक ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस अब मृतक के परिजन और दोस्तों से पूछताछ कर मामले की पड़ताल कर रही है। मृतक जौरा मुरैना निवासी 21 वर्षीय संजय पाल पुत्र विजय पाल है और अभी स्टोन पार्क के पास रह रहा था। इसी बीच मृतक के परिजन भी वहां पर पहुंच गए।
