धार जिले के बदनावर में नीलगायों से परेशान किसान धरने पर बैठे

बदनावर। धार जिले के बदनावर क्षेत्र में बढ़ती नीलगायों के बढ़ते कुनबे से फसलों को हो रही नुकसानी से परेशान किसानों ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे के बाद एडीएम अश्विनीकुमार तिवारी के एक सप्ताह में कार्रवाई के आश्वसान के बाद किसान माने। किसानों ने इस संबध में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम दीपक चौहान को ज्ञापन सौपा।
इससे पहले किसान गोकुलधाम सोसायटी पर इकट्ठा हुए और रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां जमकर नारेबाजी की और पांच जनवरी को दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं होने से धरने पर बैठ गए।
किसानों का कहना था कि यदि नीलगाय की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं तो आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। साथ ही शांतिपूर्ण आंदोलन निरंतर जारी रखेंगे। अब तारीख नहीं ठोस आवश्वासन चाहिए। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए थे।