ब्रेकिंग
गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,...
मध्यप्रदेश

रतलाम में मजिस्ट्रेट को पत्र के साथ भेजा जहरीला पदार्थ, खोलने पर मचा हड़कंप

रतलाम। एक व्यक्ति द्वारा जमीन विवाद के चलते जिला न्यायालय में पदस्थ प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम व्यवहार न्यायाधीश) को पत्र (लिफाफा) के साथ जहरीला पदार्थ भेजने का मामला सामने आया है। मंगलवार को पत्र न्यायालय पहुंचा और जब मजिस्ट्रेट ने उसे खोला तो उसमें से किसी प्रकार के जहरीले पदार्थ की दुर्गंध बाहर निकली, जिससे मजिस्ट्रेट को चक्कर से आ गए और घबराहट होने लगी। इसकी सूचना प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दी गई। खबर फैलने से न्यायालय परिसर में हडकंप मच गया। पुलिस ने कुछ देर बाद ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे प्रथम व्यवहार न्यायालय के प्रवर्तन लिपिक रमेश पलासिया को डाकिये ने एक पत्र (लिफाफा) लाकर दिया। लिफाफे पर भेजने वाले का दशरथ शर्मा निवासी वीआइपी नगर का नाम, पता व फोन नंबर भी लिखे थे। लिपिक ने पत्र प्राप्त किया तथा न्यायाधीश मुग्धा कुमार को ले जाकर दिया।

उन्होंने पलासिया के सामने ही पत्र खोला तो उसमें से अजीब सी दुर्गंध आ रही थी तथा उसमें तीन पेज का पत्र था तथा जहरीले पदार्थ का छोटा पाउच (पैकेट) था। उसके अंदर कुछ पाउडरनुमा वस्तु रखी हुई थी, जिसमें से दुर्गंध आ रही थी, जिसके कारण न्यायाधीश को चक्कर से आने लगे तथा घबराहट होने के साथ सिर में दर्द होने लगा। इसके बाद उन्होंने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार प्रधान को जानकारी देते हुए लिफाफा बताया। उन्हें भी घबराहट होने लगी।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनवकुमार बारंगे, स्टेशन रोड टीआइ बीआर वर्मा आदि न्यायालय पहुंचे। पुलिस ने लिफाफे व जहर के पैकेट को अपने कब्जे में लिया। आरोपित दशरथ शर्मा के खिलाफ भादंवि की धारा 326, 328 व 332 के तहत प्रकरण दर्ज कर कुछ ही देर बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

जज से नाराजी नहीं, घर वाले कर रहे है परेशान

दशरथ शर्मा ने बताया कि वह ग्राम नायन (नामली) का रहना वाला है। कई वर्षों से अपनी दो पुत्रियों व पत्नी के साथ रतलाम आकर रह रहा है तथा मजदूरी करता है। वह जज से नाराज नहीं है। उसके साथ अक्टूबर 2023 में पिता व भाइयों ने गाली गलोच कर झगड़ा किया था, जिसकी रिपोर्ट नामली थाने पर की थी।उसके पिता व भाई दुश्मनी रखते है तथा उसे प्यार, मोहब्बत भी नहीं करते। उसे परेशान किया जा रहा है। जमीन नहीं दे रहे है तथा मारते व लड़ाई करते है।वह परेशान हो गया है। स्वजनों से ज्यादा परेशान होकर वह क्या करे, जहर खा ले क्या?

पदार्थ की जांच एफएसएल से कराई जाएगी

एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि न्यायालय को मिले पत्र में कुछ पदार्थ निकला है, वह क्या है, उसकी जांच एफएसएल से कराई जाएगी, उसके बाद ही पता चलेगा कि वह क्या है। लिफाफा खोलने पर संबंधित को चक्कर जैसा आभास हुआ था। प्रकरण दर्ज कर संबंधित आरोपित को हिरासत में ले लिया है। उसका कोई पारिवारिक मामला है, जिसे लेकर उसने पत्र लिखा है, पत्र में लिखी बातों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button