मध्यप्रदेश
इंदौर में बच्चों से भरी स्कूल बस ने एक व्यक्ति को रौंदा, राहगीरों को टक्कर मारकर खंभे में घुसी

इंदौर। शहर में एक स्कूल बस से हादसा हो गया। इसमें एक शख्स की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्कूल बस माणिक बाग ब्रिज के नीचे टर्न लेते समय दुकान में जा घुसी। इससे दुकान संचालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद क्लीनर बस छोड़कर भाग गया, जबकि ड्राइवर को रहवासियों ने पकड़ा। बताया जाता है कि घटना के वक्त बस में दस से ज्यादा स्कूली बच्चे सवार थे। बस लारेल्स स्कूल की है।