ब्रेकिंग
संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक
मध्यप्रदेश

नवजात का भ्रूण मुंह में दबाकर घूमता रहा श्वान, जमा हुई भीड़, जांच में जुटी पुलिस

नीमच। शहर के विनोबा गंज मूलचंद मार्ग स्थित एक मकान की छत पर सोमवार सुबह एक कुत्ता अज्ञात नवजात भ्रूण दबाए पहुंच गया। घटना शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विनोबागंज निवासी विजय कुमार नामक व्यक्ति के मकान की है।

होश उड़ गए घर वालों के

सुबह एक कुत्ता मूलचंद मार्ग स्थित नल की ओर से मुंह में दबकर एक नवजात भ्रूण को मुंह में दबा कर विजय कुमार की छत पर पहुंचा। जब घर वालों ने इस भ्रूण को देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों को बताया पूरा मामला

मौके पर सर्वे कर रही आंगनबाड़ी सहायिका को भी इस घटना की जानकारी दी। इसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को इस पूरे मामले से अवगत कराया।

मौके पर पहुंची पुलिस

मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम व अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। नवजात भ्रूण के शव मिलने की जानकारी के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि नवजात भ्रूण कन्या है और संभवत बीती रात को ही इसे किसी ने नाले में फेंका होगा। भ्रूण की उम्र चार से पांच माह के करीब बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में और भी खुलासा हो सकता है। वार्ड नंबर 15 की आंगनबाड़ी सहायिका विमला मेरहा ने बताया कि मैं सर्वे कार्य के लिए आई थी। तो जानकारी मिली कि विजय के घर पर कोई कुत्ता नवजात भ्रूण लेकर छत पर पहुंचा है। इस संबंध में मेरे वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस भ्रूण को लेकर जिला चिकित्सालय गई है।

Related Articles

Back to top button