भोपाल, इंदौर समेत 8 जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश का अनुमान, इन इलाकों में वज्रपात का अलर्ट

भोपाल। अरब सागर से गुजरात तक बनी द्रोणिका के चलते नमी आ रही है, जिसके असर से प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। इस बीच सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा पड़ा और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगले दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। नमी व अन्य मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बूंदाबांदी होती रहेगी।
जिन हिस्सों से बादल हटने लगे हैं, वहां तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। जिन हिस्सों में बादल छाए रहेंगे, वहां रात का तापमान ज्यादा और दिन का कम रहेगा। प्रदेश में सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान ग्वालियर में दर्ज किया गया। यहां बीती रात तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा। नौगांव में भी तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाकी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा।
मौसम विभाग के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर संभाग के जिलों में वर्षा होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने सीहोर, भोपाल, रतलाम, शिवपुरी एवं ग्वालियर जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में सबसे ठंडी रात
ग्वालियर – 7.9 नौगांव – 8.6 खजुराहो- 11.0 रतलाम – 11.2 दतिया – 10.2 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
इन जिलों में दर्ज की गई वर्षा
पिछले 24 घंटों में उज्जैन में सात मिमी तो इंदौर में 4.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त धार में 4.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई। इन जिलों में छाया कोहरा नीमच, मंदसौर, आगर, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, पन्ना, छतरपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, मंडला और नरसिंहपुर में घना कोहरा छाया। इसके अतिरिक्त गुना, दतिया, श्योपुर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, इंदौर, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बुरहानपुर, नर्मदापुरम और हरदा में मध्यम कोहरा छाया।