ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

MP में फरवरी में घोषित हो सकते हैं कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी, सभी सीटों के लिए बनाई समिति

भोपाल। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चुनाव और राजनीतिक मामलों की समिति की पहली बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 31 जनवरी तक प्रत्येक सीट के लिए एक-एक नाम तय किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग समिति भी बनाई गई है। लोकसभा समन्वयक को जिम्मेदारी दी गई है कि वे समिति के सदस्यों के साथ बैठक करके सहमति बनाएंगे।

जहां आम सहमति होगी, वहां प्रत्याशी फरवरी में ही घोषित कर दिए जाएंगे। बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने पर भी चर्चा की गई। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में चुनाव और राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई।

इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी, अरुण यादव सहित दोनों समितियों के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 से 24 जनवरी तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक सम्मेलन किए जाएंगे।

प्रत्याशी चयन के लिए तय किया गया कि पैनल बनाकर केंद्रीय संगठन को भेजने के स्थान पर सहमति के आधार पर एक नाम निर्धारित किया जाए। 31 जनवरी के पहले लोकसभा समन्वयक इस कार्य को पूरा करें। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की गड़बड़ी की बात उठाई।

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि यह तकनीकी विषय है और इस संबंध में राष्ट्रीय स्तर से ही कोई निर्णय हो सकता है। बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने पर भी चर्चा हुई। प्रदेश में यात्रा सात दिन में 700 किलोमीटर की होगी। यह मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम तथा झाबुआ जिले से गुजरेगी। विधानसभा चुनाव में हुए भितरघात का मुद्दा भी उठा।

सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक स्वर में कहा कि पार्टी के विरुद्ध काम करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। जो शिकायत उम्मीदवार या विधायक द्वारा की गई हैं, उनकी जांच हो। 12 जनवरी को अनुशासन समिति की बैठक में कुछ मामलों पर निर्णय भी हो सकता है।

प्रत्याशी चयन के लिए इनकी रहेगी समिति

लोकसभा प्रभारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधायक एवं प्रत्याशी, पूर्व सांसद-विधायक, विधानसभा प्रभारी, जिला व जनपद पंचायत के अध्यक्ष, महापौर या नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल और एनएसयूआइ के अध्यक्ष।

जो नेता अपना बूथ जीत सकें, उन्हें ही पद मिले

प्रदेश कांग्रेस उन नेताओं को ही संगठन में पद देकर आगे बढ़ाएगी, जो अपना बूथ जीत सकें। ऐसा नेता, जो बूथ नहीं जीत पाते हैं, उनके लिए नई व्यवस्था बनाई जाएगी। यह बात प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने सोमवार को जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा समन्वयक, मोर्चा सगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ संयुक्त बैठक के बाद कही।

Related Articles

Back to top button