ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

इंदौर में फार्म हाउस में जुआ-हुक्का पार्टी करते पकड़े गए कालोनाइजर और कारोबारी

इंदौर। राजेंद्र नगर पुलिस ने शनिवार रात हाई प्रोफाइल पार्टी में दबिश दी। ड्रग्स पीने की सूचना पर पड़े छापे में 10 रईसजादे जुआ खेलते और हुक्का पीते पकड़े गए। सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

डीसीपी जोन-1 आदित्य मिश्रा के मुताबिक सूचना मिली थी कि शिवालय टाउनशिप के पीछे एक फार्म हाउस में पार्टी हो रही है, जिसमें नशीले पदार्थों का सेवन होगा। सादे कपड़ों में टीम भेज देर रात रेकी करवाई तो फार्म हाउस में थार, मर्सीडिज, बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारें खड़ी मिलीं। रात करीब 12.30 बजे जोन-1 के एडीसीपी आलोक शर्मा, एसीपी रुबीना मिजवानी की टीम बनाकर दबिश दी गई।

पुलिस ने मौके से गौरव मनोहर धवन (बसंतपुरी), आशु उर्फ लोकेंद्र बनवारीलाल अग्रवाल (अग्रवाल नगर), हरप्रीत दर्शनसिंह (एनएक्स विष्णुपुरी), संदीप जगदीपसिंह होरा (न्यू रानीपुरा), आकाश मनजीतसिंह चावला (सिल्वर स्प्रिंग), सिमरनीत जसपालसिंह चड्ढा (साकेत नगर), मनदीप महेंद्रसिंह होरा (प्रताप नगर), जसवीर महेंद्रसिंह (दिलपसंद ग्रीन), चरणदीप त्रिलोचनसिंह सलूजा (सिल्वर स्प्रिंग), गौतम नरेंद्र जैन (साकेत नगर) को गिरफ्तार किया।

डीसीपी के मुताबिक आरोपित जुआ खेल रहे थे। पार्टी में प्रतिबंधित फ्लेवर के साथ हुक्का भी था। देर रात सभी के खिलाफ राजेंद्र नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। सभी आरोपित कालोनाइजर, फाइनेंसर और कारोबारी हैं। फार्म हाउस एक पेट्रोल पंप मालिक का है।

ड्रग तस्करों की डीसीपी कार्यालय में परेड

जोन-2 में डीसीपी अभिषेक आनंद के कार्यालय में ड्रग्स की खरीद-फरोख्त करने और पीने वालों की परेड हुई। सात थानों से करीब 50 आरोपितों को बुलाया और डोजियर तैयार करवाया। 11 के विरुद्ध धारा 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button