ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

पानी के विवाद में बाप-बेटे ने पडोसी महिला को चाकू मारा, मौत

 दोराहा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को विवाद के चलते पिता-पुत्र ने साथियों के साथ मिलकर एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। उनके एक साथी की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले दोराहा निवासी फरीदा बी एवं उनके पड़ोसी सलाम खान के बीच पानी को लेकर कुछ विवाद हो गया था। तभी से उनके बीच रोज कुछ न कुछ अनबन हो रही थी, यह विवाद इतना बढ़ा कि गुरूवार रात को सलाम, उसके बेटे अरमान एवं साथियों ने फरीदा पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं। महिला को इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। दोराहा थाना पुलिस ने आरोपी अरमान, सलाम एवं अक्की मीना पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले में जानकारी सामने आ रही है कि जैसे ही महिला ने रात 9 बजे के लगभग किसी के द्वारा खटखटाए जाने पर दरवाजा खोला वैसे ही अरमान ने घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया जिसके कारण महिला की मौत हो गई। पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि आरोपी से आरंभिक पूछताछ में अभी यही तथ्य सामने आ रहा है कि पानी भरने को लेकर जो विवाद चल रहा था, उसी के कारण यह हत्या की वारदात हुई है।

एक आरोपी की तलाश जारी

दोराहा थाना प्रभारी राजेश सिन्हा के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद रात में ही पुलिस सक्रिय हो गई थी और मामले में दो आरोपी रात में ही पकड़े जा चुके थे। जबकि एक आरोपी अक्की अभी फरार है थाना प्रभारी के अनुसार आरंभिक जांच में घटना का कारण पानी भरने का पुराना विवाद ही सामने आया है।

आए होती होती थी अनबन

पता चला है कि मृतका और आरोपी पड़ोसियों के बीच काफी लंबे समय से अनबन चल रही थी। आरोपी अरमान की मां और मृतका फरीदा के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। गुरुवार को विवाद इतना ज्यादा बढ गया कि बाप-बेटे और उसके साथी अक्की मीना ने फरीदा को चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना से पूरे क्षेत्र में दशहत का माहौल है। तो वहीं दोराहा थाना पुलिस फरार आरोपी अक्की मीना की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button