मध्यप्रदेश
पति और जेठ की गोली मारकर हत्या करने वाली महिला को भेजा जेल, आरोपित ने कही ये बात

उज्जैन। जिले के इंगोरिया कस्बे में सोमवार को गोली मारकर पति और जेठ की हत्या करने वाली महिला को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। महिला ने वारदात के बाद थाने में जाकर देशी कट्टे समेत समर्पण कर दिया था।
महिला का बयान- पति व जेठ प्रताड़ित करते थे
इस मामले में महिला का कहना था कि पति व जेठ उसे प्रताड़ित करते थे। पारिवारिक व जमीन विवाद को लेकर उसने हत्याकांड को अंजाम दिया था।
विवाद में उठाया यह कदम
बता दें कि इंगोरिया निवासी महिला आंगनबाड़ी में काम करती है। सोमवार सुबह उसने जमीन व पारिवारिक विवाद के चलते जेठ धीरज पर घर के बाहर पूजा करने के दौरान गोली चला दी थी। इस दौरान आवाज सुनकर बाहर निकले जेठ के पुत्र व जेठानी पर भी उसने गोलियां चलाईं, हालांकि गोली उन्हें नहीं लगी।
कमरे में मारी पति को गोली
इसके बाद वह कमरे में गई और अपने पति राधेश्याम को भी गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। धीरज ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था। स्वजन का कहना है कि पति और जेठ द्वारा आए दिन विवाद करने व शराब पीकर मारने से महिला प्रताड़ित थी। आरोपिता ने बताया कि जिस देशी कट्टे से उसने गोलियां चलाई थीं, वह उसके पति का था।