ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

प्रशासन, तेल कंपनी डीलर, ड्राइवर व एसोसिएशन पदाधिकारियों की बैठक के बाद शहर के पंप पर पहुंचे टैंकर

इंदौर। दो दिन से चल रही ट्रक, बस चालकों की हड़ताल के कारण मांगलिया स्थित इंडियन आयल कंपनी के डिपो से टैंकरों से तेल वितरण प्रभावित हुआ। यही वजह है कि सोमवार को शहर के कई पंप तेल खत्म होने के कारण बंद रहे है, वहीं कुछ पेट्रोल पंपों पर जहां पेट्रोल व डीजल उपलब्ध था, वहां पर वाहनों की लंबी कतारे लगी रहीं।

दोपहर एक बजे इंडियन आइल कंपनी के मांगलिया डिपो में अपर कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे और तेल कंपनी के पदाधिकारियों के साथ पेट्रोल पंप डीलर, ड्राइवर व एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। अपर कलेक्टर की समझाइश के बाद डीलर व ड्राइवर पुलिस सुरक्षा में इंदौर शहर के अंदर मौजूद पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल पहुंचाने के लिए तैयार हुए। पेट्रोल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह वासु के मुताबिक सोमवार शाम सात बजे तक पुलिस सुरक्षा में शहर के पंपो पर 70 टैंकर भेजे गए।

कानून लागू हुआ तो हमारे बच्चों का क्या होगा

अपर कलेक्टर-पुलिस सुरक्षा में डिपो से गाड़ियां शहर में भेजी जाएंगी।

ड्राइवर-क्या पंप पर वाहन ले जाने के बाद वापस डिपो आने के लिए पुलिस सुरक्षा होगी।

अपर कलेक्टर- हां, पुलिस वाहन खाली टैंकरों को छोड़ेंगे।

ड्राइवर- जो नया कानून आ रहा है उससे ही सभी ड्राइवरों को आपत्ति है। जो कानून लागू होगा तो हमारे बच्चों का क्या होगा।

अपर कलेक्टर- वो कानून अभी लागू नहीं हुआ है। आप समझें, कानून में संशोधन चाहते हैं तो अपनी बात सरकार के सामने रखें। ज्ञापन दें। देशभर में आप लोगों ने जो विरोध प्रदर्शन किया, यह मुद्दा राज्य व केंद्र स्तर पर हाइलाइट्स हो गया है।

ट्रक आपरेटर एसो. अध्यक्ष- हमने पीएम मोदी को पत्र भेजा है और आल इंडिया की एक बैठक भी होने जा रही है, उसमें जो भी निर्णय होगा आगे की रणनीति बनाएंगे। हम भी इस कानून का विरोध कर रहे हैं। सभी ड्राइवर शहर के पंपों पर टैंकर ले जाएंगे।

शाम छह बजे डिपो से निकले टैंकर

ड्राइवर के तैयार होने के बाद दोपहर 1.47 बजे टैंकरो को फीलिंग के लिए मांगलिया डिपो में प्रवेश दिया गया। इस दौरान बाहर डीलर व ड्राइवर जमा रहे। पुलिस व्यवस्था के लिए लसूड़िया थाने के बल के अलावा मांगलिया पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह तोमर भी पहुंचे तो रविवार की हुए विवाद व अन्य मुद्दों को लेकर सोमवार को फिर से डिपो के बाहर उनके साथ ड्रायवर्स का विवाद हुआ।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को फोन किया फिर प्रशासनिक अफसरों ने स्थिति को संभाला। शाम छह बजे डिपो में सभी टेंकरों को क्रमबद्ध तरीके से प्रवेश दिया गया। आमतौर पर जहां इस डिपो सुबह 8 से 5 बजे तक पेट्रोल टैंकरों को दिया जाता है, वहीं शाम छह से देर रात तक डिपो में टैंकरों को प्रवेश दिया गया और बाहर पुलिस बल तैनात रहा।

मांगलिया डिपो से टैंकरों से पेट्रोल-डीजल वितरण

30 दिसंबर-104 टैंकर

31 दिसंबर-3 टैंकर (पुलिस पंप के)

1 जनवरी- 70 टैंकर शाम 7.30 बजे तक

Related Articles

Back to top button