मध्यप्रदेश
इंदौर की सेंट्रल जेल में खूंखार अपराधी से मिला मोबाइल, प्रहरियों से उलझने पर बदलेगी जेल

इंदौर। सेंट्रल जेल में खुंखार अपराधी जुबैर से मोबाइल मिलने के मामला गंभीर हो गया है। जेल मुख्यालय ने मामले को गंभीरता से लिया है। अधिकारियों ने उसकी जेल बदलने की रिफारिश की है। जुबैर जेल प्रहरियों से भी विवाद करता है। इसके पूर्व भी उसे भोपाल से शिफ्ट किया गया था।
करीब पांच दिन पूर्व चक्कर अधिकारी इंद्ररसिंह नागर ने कुख्यात अपराधी जुबैर मौलाना से सिम और मोबाइल जब्त किया था। जुबैर बैरक नंबर 7 में बंद है। तलाशी लेने वाले प्रहरी ललितकुमार और बलराम से उसने विवाद भी किया। जेल अफसरों ने मामले की भोपाल में रिपोर्ट भेजी और जेल शिफ्ट करने की सिफारिश की। इस घटना के बाद जेल मुख्यालय ने उन कैदियों का रिकार्ड मांगा जो जेल में अशांति फैलाते हैं।
भोपाल में महिला प्रहरी से विवाद करने पर इंदौर भेजा
जुबैर मौलाना इसके पूर्व भोपाल जेल में बंद रहा है। यहां भी मुलाकात के दौरान समय सीमा को लेकर उसने महिला प्रहरी से विवाद किया था। अफसरों द्वारा समझाने पर उसने सिर फोड़कर हंगामा किया। अफसरों को उलझाने के लिए कोर्ट में परिवाद दायर कर पिटाई का आरोप लगा दिया। अफसरों ने कोर्ट को सीसीटीवी फुटेज दिखाए तो कोर्ट ने मामला समझा। इसके बाद जुबैर मौलाना को इंदौर की सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
जेल से गैंग चला रहे गुंडे
सेंट्रल जेल में सलमान लाला जैसे कई गुंडे बंद हैं। लाला के पास खजराना, चंदन नगर, एमआइजी, विजय नगर, आजाद नगर के आपराधिक किस्म के युवाओं की फौज है। उससे मुलाकात कर लोगों से वसूली करते हैं। उसके इशारे पर ही आरोपित अपराध करते हैं। जेल अफसरों के मुताबिक जेल में मनमानी करने वाले कुछ अपराधियों की फाइल तैयार की गई है। जल्द ही उन्हें अन्य जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा।