ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

मैच में जमकर चौके-छक्के लगाए, फिर बालिंग करते वक्त हुई घबराहट और चली गई जान

बड़वाह। खरगोन जिले के ग्राम काटकूट में टूर्नामेंट में मैच के दौरान खिलाड़ी इंदल पुत्र राम प्रसाद 22 वर्षीय निवासी बंजारा की अचानक तबियत खराब हो गई। उसे काटकूट अस्पताल के बाद सीधे बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

लेकिन अभी डाक्टरों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। जानकारी के अनुसार ग्राम काटकूट में लाइनपुरा क्रिकेट क्लब द्वारा टूर्नामेंट का मैच रखा गया है। इसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की टीम पहुंची थी। यहीं टूर्नामेंट में ग्राम बरझर टांडा की टीम के खिलाड़ी भी मैच खेलने के लिए गए थे।

जहां बरझर टांडा की टीम ने पहले बैटिंग करके छह ओवर में करीब 70 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें खिलाड़ी इंदल ने खूब छक्के-चौके लगाए थे। सामने गांव मेडल की टीम मैदान में थी। इंदल ने पांचवें ओवर में बालिंग के बाद सीने में दर्द और घबराहट होने का बताकर सीधे पेड़ के नीचे जा कर बैठ गया। इसके बाद अन्य खिलाड़ी ने छटे ओवर में बालिंग की।

 

जैसे ही इंदल की टीम विजय हुई तो खिलाड़ी नाचने लग गए थे। वहीं इंदल ने खिलाड़ियों को कहा कि मुझे घबराहट हो रही है। अस्पताल ले चलो, जैसे ही दो खिलाड़ी इंदल को अस्पताल लेकर पहुंचे। पीछे तो सभी खिलाडी़ पहुंच गए थे। डाक्टर ने सीधे बड़वाह रेफर कर दिया। यहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही अस्पताल भीड़ एकत्रित हो गए। इंदल के माता-पिता एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

बचपन से मैच खेलने का था जुनून

रिश्तेदारों एवं ग्रामवासियों ने बताया कि इंदल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। गांव के अलावा दूसरे ग्रामों एवं शहरों में भी टूर्नामेंटों में टीम के साथ भाग लेने के लिए जाता था। परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पहले इंदल की शादी हुई थी। 12 माह की बच्ची है।

हमने शरीर के आर्गन जांच के लिए आगे भेजे है। जिससे मौत किन कारणों से हुई है, यह स्पष्ट हो जाएगा। डा. विकास तलवारे, जिला अस्पताल बड़वाह

Related Articles

Back to top button