ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

अटल स्मारक को भव्य बनाने दिल्ली के पीएम संग्रहालय का अध्ययन करेंगे अधिकारी

ग्वालियर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में ग्वालियर में प्रस्तावित अटल स्मारक को भव्य बनाने के लिए पीएम संग्रहालय का अध्ययन किया जाएगा। दिल्ली में पीएम संग्रहालय में पूर्व प्रधानमंत्रियों की प्रतिमाएं, संग्रहालय की अधोसरंचना, डिजायन ऐसे बिंदुओं का अध्ययन मप्र पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के अधिकारी करेंगे। पीएम संग्रहालय की थीम को भी शामिल किया जा सकता है।

अटलजी की स्मृति से जुड़ी हर चीज को यहां सहेजा जाएगा, जिसका निर्माण 200 करोड़ की लागत से होगा। हाल ही में अटलजी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को ग्वालियर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने इसका शिलान्यास भी किया है। इस प्रोजेक्ट को लेकर मैदानी स्तर पर भी काम शुरू हो गया है।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में ग्वालियर में भव्य अटल स्मारक की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2019 में की थी, इसके कुछ साल बाद न्यास का गठन किया गया और प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

संस्कृति विभाग की ओर से ग्वालियर में दल भेजकर स्थलों का चयन कराया गया, जिसमें सात स्थान देखे गए। सबसे बेहतर स्थल में ग्वालियर की सिरोल पहाड़ी चयनित हुई। शासन से इस प्रोजेक्ट के लिए 20 करोड़ की किश्त भी जारी की जा चुकी है और शिलान्यास के बाद अब यह गति पकड़ेगा।

अटल स्मारक: सब कुछ यहां होगा

यह 10 एकड़ में तैयार किया जाएगा, जिसमें सोविनियर शाप, ई-लाइब्रेरी, कैफेटेरिया, मल्टीपर्पस हाल, सेमिनार हाल, मीटिंग कक्ष, पुस्तकालय और लाइट एंड साउंड शो शामिल रहेगा। ग्रोविवर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंसल्टेंसी कंपनी ने इसका डिजाइन तैयार किया है।

पीएम संग्रहालय इसलिए देखेंगे कि-अटल स्मारक बने अनूठा

नईदिल्ली स्थित पीएम संग्रहालय को बारीकी से देखने के लिए अधिकारी-एक्सपर्ट भेजे जाएंगे। यहां पीएम संग्रहालय का आर्किटेक्चर से लेकर प्रतिमा डिजायन व ओवरआल डिजायन को देखा जाएगा, इसमें जो दल को जो ग्वालियर के अटल स्मारक को लेकर बेहतर लगेगा वह सुझाव सहित अध्ययन रिपोर्ट दी जाएगी। अटलजी से जुड़ा यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, इसलिए इसे अनूठा बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button