एनआरआइ इंजीनियर युवती से इंदौर में दुष्कर्म, साढ़े सात लाख रुपये भी हड़पे, केस दर्ज

इंदौर। खजराना थाने की पुलिस ने 31 वर्षीय एनआरआइ इंजीनियर युवती की शिकायत पर अर्पित पहाड़िया निवासी अनूप नगर के ख़िलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोपित ने युवती के साढ़े साथ लाख रुपये भी हड़प लिए।
एसआइ अजय कुशवाह के मुताबिक, युवती आकलैंड न्यूजीलैंड में नौकरी करती है। उसका आरोपित से इसी वर्ष जुलाई में परिचय हुआ था। अर्पित ने स्वयं को कारोबारी बताया और करीबी बढ़ा ली। उसने एक होटल में नशीला पदार्थ पिला कर संबंध बना लिए। आरोपित ने कारोबार के बहाने क़रीब साढ़े सात लाख रुपये भी ले लिए।
दस साल से न्यूजीलैंड में कर रही है नौकरी
युवती ने पुलिस को बताया कि वह दस साल से न्यूजीलैंड में नौकरी कर रही है। अभी वह शादी के इरादे से लड़के की तलाश करने इंदौर आई थी। वह नौकरी से लंबी छुट्टी लेकर आई थी। उसने इंदौर और पुणे में पढ़ाई की है। इंदौर में एक बर्थडे पार्टी में उसकी आरोपित से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। उसने युवती को शादी का झांसा दिया और बहाने से रुपये भी ले लिए।