मध्यप्रदेश
बाघ ने किया चरवाहे पर हमला, हालत गंंभीर

उमरिया। मवेशियों को जंगल चराने ले गये चरवाहे पर बाघ ने हमला किया है। इस घटना में ग्राम कसेरू के झिरिया मोहल्ले निवासी स्थानीय सुरेश पिता स्व रामस्वरूप सिंह गंंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
घटना पतौर रेंज के पीएफ क्रम 194 की बताई जा रही है
जानकारी पर घटना के बाद जल्द ही पतौर वन टीम मौके पर पहुंच गई और घायल को मानपुर अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों की मानें तो घटना पतौर रेंज के पीएफ क्रम 194 की बताई जा रही है।
मवेशियों को लेकर जंगल की ओर गया था
बताया जाता है कि घायल सुरेश का घर गांव के बाहरी क्षेत्र में है,यही से मवेशियों को लेकर जंगल की ओर गया था,तभी टाइगर हमले में घायल हुआ है।