पुलिस केस बता निजी अस्पताल ने इलाज से किया इनकार, एमवाय अस्पताल में आक्सीजन नहीं मिलने से मौत

इंदौर। सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की इलाज के अभाव में मौत हो गई। निजी अस्पताल ने तो पुलिस केस बता कर एमवाय अस्पताल रिफर कर दिया। एमवाय में आधा घंटे तक आक्सीजन नहीं मिली और घायल ने दम तोड़ दिया। तिलक नगर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
घटना पिपल्याहाना (हनुमान मंदिर के पास) की है। शांतिनगर (मूसाखेड़ी) निवासी अनिल कैलाश दुर्घटना में घायल हो गया। तभी वहां से साड़ी व्यवसायी शाहबाज खान (साड़ी व्यवसायी) का निकलना हुआ। मौके पर भीड़ देख लोगों से मदद मांगी और अनिल को बीच रास्ते से हटाया। थोड़ी देर में शकुंतला अस्पताल की एम्बुलेंस आई तो शाहबाज उसे अस्पताल ले गया।
डाक्टर ने उसकी स्थिति देखी और कहा कि यह पुलिस केस है। इसको एमवाय अस्पताल ले जाना पड़ेगा। शाहबाज के मुताबिक उसने यह भी कहा कि एक इंसान की जिंदगी का सवाल है। आप चाहें तो मेरा नाम पता लिख लें लेकिन उपचार शुरू कर दें।
ड्यूटी डाक्टर ने उससे 20 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा और स्वयं की एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल रिफर कर दिया। यहां भी आधा घंटे तक उपचार नहीं हुआ और अनिल की मौत हो गई। शाहबाज के मुताबिक एमवाय में समय पर आक्सीजन नहीं मिली। ड्यूटी नर्स खुद आक्सीजन मंगवा रही थी। अनिल ड्राइवर बताया जा रहा है।