नीमच की युवती की जयपुर में कार से कुचलकर हत्या, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

नीमच।: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के ग्राम जाट के पास खातीखेड़ा गांव की निवासी युवती उमा सुथार की जयपुर में कार से कुचलकर हत्या कर दी गई है। किसी बात को लेकर युवती के साथी राजकुमार की मंगेश से झड़प हुई और इसके बाद दोनों घर जाने के लिए निकले तभी मंगेश ने तेज़ रफ़्तार से कार चलाकर युवती को कुचल दिया। जिससे युवती की मौत हो गई.. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती जयपुर में इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी।
बताया जा रहा है युवती को कुचलनें वाले आरोपी मंगेश के कुख्यात गैंगस्टर रोहित बॉक्सर से भी सबंध हैं। पिछले दिनों जयपुर के एक क्लब पर हुई फायरिंग में मंगेश से पुलिस ने पूछताछ की थी मंगेश हरियाणा का रहने वाला है।
जयपुर के जवाहर सर्किल थाना अधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि घटना सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच में हुई। होटल के अंदर राजकुमार व उसकी मित्र उमा सुथार की मंगेश अरोड़ा और उसकी गर्लफ्रेंड से हॉट टॉक हुई. इसके बाद राजकुमार और उमा होटल के बाहर आ गए और कैब का इंतजार करने लगे. कैब आने पर जैसे ही दोनों कैब में बैठने के लिए आगे बढ़े तभी मंगेश अरोड़ा ने अपनी लग्जरी कार से बेसबॉल बेट निकाला और कैब पर वार करने लगा।
इसके बाद मंगेश अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपनी लग्जरी कार में बैठ गया और तेजी से कार भगाते हुए सड़क पर खड़े राजकुमार व उमा को टक्कर मार फरार हो गया। टक्कर लगने पर राजकुमार उछलकर किनारे जा गिरा वहीं उमा को कुचलते हुए कार आगे निकल गई। राहगीरों ने उमा और राजकुमार को नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उमा को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार करने के बाद राजकुमार ने जवाहर सर्किल थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई।