पलटे हुए ट्रक के कागजों के रोल स्कूल बस से टकराए, बाल बाल बचे बच्चे

शिवपुरी। गुरुवार सुबह सतनवाडा थाना क्षेत्र में खूबत घाटी पर पलट गया। ट्रक पलट कर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच गया। ट्रक में कागज के रोल भरे हुए थे जो ट्रक के पलटने से बिखर गए। बिखरे हुए रोल दूसरी लेन से गुजर रही गीता पब्लिक स्कूल की बस से टकराए जिससे बस अनियंत्रित हो गई। बस डिवाइडर से टकरा कर रुक गई। बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं। स्कूल प्रबंधन ने दूसरी बस भेजकर बच्चों को स्कूल पहुंचाया। रोल टकराने से एक और ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे में किसी स्कूली बच्चे को चोट नहीं आई है। रोल से भरा जो ट्रक पलटा था उसके ड्राइवर और कंडक्टर घायल हुए हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। पुलिस हाइवे को साफ कराने का प्रयास कर रही है। जिससे हाइवे से गुजरने वाले अन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त न होंं।