देश
2024 – 2024

साल 2023 में ऐसी कई घटनाएं हुईं, ऐसे कई फैसले रहे, जिनका असर हर आम आदमी पर पड़ा।
साल 2023 गुजरने में चंद दिन बाकी है। सभी को नए साल का इंतजार है। नए साल से सभी नई शुरुआत करने की कोशिश करते हैं।
इस बीच, यह देखना भी जरूरी है कि पिछला साल कैसा रहा। साल 2023 में ऐसी कई घटनाएं हुईं, ऐसे कई फैसले रहे, जिनका असर हर आम आदमी पर पड़ा। यहां एक स्पेशल सीरीज में हम ऐसी ही घटनाओं को रिकॉल करने जा रहे हैं।
इनमें कुछ घटनाएं ऐसी हैं, जिनको पढ़कर गर्व की अनुभूति होती हैं, वहीं कुछ बुरे अनुभव प्रदान करती है। उद्देश्य यही है कि सभी गुजरते साल से हम अच्छी सीख लेकर नए साल में प्रवेश करें।