अंग्रेजी नहीं पढ़ पाई छात्रा, शिक्षिका ने ऐसा पीटा कि उखड़ गए बाल, शिकायत दर्ज

बैतूल। बैतूल जिले के ग्राम खेड़ली बाजार में शासकीय प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका पर कक्षा चार की छात्रा की पिटाई करने और सिर के बाल उखाड़ देने का आरोप लगाया गया है। छात्रा को लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे पिता ने शिक्षिका पर कार्रवाई करने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है।
सिर के बाल उखड़े
ग्राम खेड़लीबाजार निवासी उमेश बामने ने कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी चेतना शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा चौथी में पढ़ रही है। 15 दिसंबर को शिक्षिका पूर्णिमा साहू ने अंग्रेजी ना आने पर उसकी पिटाई की और सिर के बाल खींचे। इससे उसके बाल ही उखड़ गए हैं। उसे सिर में बेहद दर्द हो रहा है।
जांच के लिए बनाई टीम
पिता ने बताया कि चेतना की मां का निधन हो गया है और वह अकेले ही बेटी की परवरिश कर रहा है। शिक्षिका के द्वारा की गई पिटाई से वह बेहद डरी और सहमी हुई है। डीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षिका की शिकायत मिली है। जांच के लिए टीम बना दी गई है। जो भी स्थिति होगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।