कीमती धातुओं में ग्राहकी कमजोर, सोने-चांदी के भाव में आंशिक मंदी

इंदौर। क्रिसमस के अवसर पर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट पूरी तरह बंद रहा। भारतीय बाजारों में भी ग्राहकी कमजोर होने के कारण भाव में गिरावट दर्ज की गई। सोना केडबरी आंशिक घटकर 62925 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 100 रुपये घटकर 74600 रुपये प्रति किलो रह गई।
ज्वेलर्स का मानना है कि भारतीय बाजार अगले दो-तीन दिन पूर्णत: घरेलू ग्राहकी पर ही चलेगा। ऐसे में दोनों धातुओं की कीमतों में तेजी नजर नहीं आ रही है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार खुलने पर बाजार में पुन: तेजी देखने को मिल सकती है।
इंदौर सराफा बाजार के बंद भाव
उज्जैन सराफा बाजार के भाव
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 63000, सोना रवा 62900, चांदी पाट 75000, चांदी टंच 74900, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
Ratlam Sarafa Bazar: रतलाम सराफा बाजार के भाव
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 75500, टंच 75600, सोना स्टैंडर्ड 64500, रवा 64450 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।