ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश

पर्यटकों के लिए रालामंडल में अगले महीने तितली पार्क खुलेगा

इंदौर। डेढ़ साल से पर्यटक रालामंडल अभयारण्य में तितली को उड़ता देखने को तरस रहे है। अब उनका यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। अगले महीने तितली पार्क खोलने का फैसला लिया है। इसका काम जल्द पूरा करने को लेकर डीएफओ ने जिम्मेदारों को डेडलाइन दी है। 30 जनवरी तक पार्क पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। वैसे तितलियों को आकर्षित करने वाले पौधे भी अन्य राज्यों से मांगवाए है। उन्हें आने में कुछ दिन लग सकते है। हालांकि पार्क से जुड़े कार्यों पर तीन विशेषज्ञ नजर रखे है।

अभयारण्य में एक हैक्टेयर में पार्क बनाया जाना है। इसे लेकर जुलाई 2021 में कवायद शुरू हुई, लेकिन काम और सर्वे में अप्रैल 2022 से किया गया। कागजों में 65 हजार रुपये का काम दर्शाया गया, जिसमें जगह चिन्हित करने और मार्किंग का काम हुआ। यहां तक कि कुछ पौधे भी विभाग ने लगाए। मगर कुछ दिनों में पौधे भी मुरझा गए। बाद में अधिकारियों ने होलकर साइंस कालेज और पीथमपुर में एक निजी कंपनी में बने पार्क का दौर किया। दोनों संस्थानों के लोगों से मदद ली गई।
मार्च 2024 में वन विभाग मुख्यालय ने इंदौर वनमंडल को पांच लाख का बजट आवंटित किया गया। साथ ही अभयारण्य में बच्चों के लिए झूले-फिसल पट्टी लगाएंगे। इसके लिए साढ़े तीन लाख मिल चुके है। राशि मिलने के बाद काम तेज हो चुका है। वैसे जुलाई से लेकर अक्टूबर के बीच दो बार पार्क को खोलने की तैयारी की गई। मगर हर बार पर्यटकों को मायूस होना पड़ा, क्योंकि काम पूरा नहीं हो पाया। इस बार डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने जिम्मेदारों को सख्त हिदायत देते हुए जनवरी तक काम खत्म करने की डेडलाइन दे रखी है।

प्राइवेट नर्सरी से खरीदें पौधे

पार्क में तितलियों को आकर्षित करने के लिए चुनिंदा पौधों को लगाया जाएगा। ये सारे फूलदार पौधे होंगे। गेंदा, लेंटाना, कृष्ण कमल, कासमास, सूरजमुखी, दूध मोगरा, मधुगामिनी, मोगरा, अशोक, रातरानी, मूसेंडा, जूही, केलीडेंटा मुख्य पौधे हंै। इसके अलावा कुछ मौसमी पौधे लगाने पर विचार हो रहा है। अधिकांश पौधों की कीमत भी ज्यादा लगाई गई है। इन्हें पौधोंं को रोपा जाएगा।

जनवरी में करेंगे शुरू

तितली पार्क का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। अगले कुछ सप्ताह में इसे शुरू किया जाएगा। 30 जनवरी तक पर्यटक इसमें तितलियों को निहार सकेंगे।

-महेंद्र सिंह सोलंकी, डीएफओ, इंदौर वनमंडल

Related Articles

Back to top button