दिल्ली NCR
दिल्ली: कनॉट प्लेस की गोपालदास बिल्डिंग में लगी भयानक आग, दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद

दिल्ली के रिहायशी इलाके कनॉट प्लेस की गोपालदास बिल्डिंग में भयानक आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में चारों तरफ धआं फैल गया। आग लगने के बाद वहां अफरातफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की करीब 16 टीमें मौके पर मौजदू हैं और आग बुझाने का काम जारी है। हालांकि किन वजहों से आग लगी इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। इमारत में कई दफ्तर हैं।
आग लगने के बाद इमारत को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। लोगों को भी बिल्डिंग से दूर रहने को कहा गया है। इमारत से बड़ी-बड़ी आग की लपटें आ रही है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। दमकल विभाग के अलावा वहा रेस्क्यू के लिए भी अतिरिक्त कर्मियों को बुलाया गया है।