एमपी विधानसभा का चौथा दिन, राज्यपाल के अभिभाषण पर कैलाश विजयवर्गीय ने गिनाईं ये खूबियां

भोपाल। मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन है। चार दिवसीय शीतकालीन सत्र आज स्थगित हो जाएगा। आज सदन में बाकि बचे सभी विधायकों मे पद और गोपनियता की शपथ ली। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा के विधायक कमलनाथ ने इस सत्र से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी थी सदन ने उन्हें अनुमति दे दी है। इसके अलावा परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने भी सदन के इस सत्र से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी सदन ने उन्हें अनुमति दी गई है।
इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। चर्चा बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने शुरू की। कमलनाथ की अनुपस्थिति रहने पर कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्ष पर तंज कसा बोले कांग्रेस ने उन्हें यहां आने लायक छोड़ा ही नहीं। इस पर नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन को अवगत कराया कि कमलनाथ के परिवार गमी हो गई है इसलिए वे अनुपस्थित हैं।
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमे सबसे पढ़े लिखे मिले हैं। उन्होंने अपने आपको महाकाल का सेवक बताकर उज्जैन के मिथक को भी तोड़ दिया है। उन्होंने हुकुम चंद मिल के लोगों को न्याय दिलवाया है। हमारा सिर्फ संकल्प पत्र नहीं है बल्कि मोदी गारंटी है,जो हार हाल में पूरी होगी संकल्प पत्र डबल इंजन सरकार का दस्तावेज है। हमारे संकल्प पत्र का राज्यपाल जी के अभिभाषण में जिक्र हुआ। यह हमारा सिर्फ संकल्प पत्र नहीं बल्कि मोदी की गारंटी है। जो हर हाल में पूरा होगा।