मुख्य समाचार
डबरा देहात थाना प्रभारी सुरजीत सिंह परमार ने खुले में मांस बेचने वालो को दी चेतावनी शासन के नियम बताकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर भी उतरवाये।
ग्वालियर। डबरा देहात थाना प्रभारी सुरजीत सिंह परमार ने खुले में मांस न बेचने की दी चेतावनी वह धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र भी उतर बाये भितरवार रोड एवं चीनोर रोड पर बाजार व्यवस्था की ग्राम सलवाई मे हनुमान मंदिर पर लगे लाउड स्पीकर लोगो द्वारा स्वयं हटाया गया ग्राम सलवाई में मस्जिद में लगे लाउड भी स्पीकर स्वेच्छा पूर्वक हटा लिए गए ग्राम मिलघन में लाउड स्पीकर हटाए गए ग्राम बरोठा मस्जिद पर स्वयं लोगो द्वारा लाउड स्पीकर हटा लिए गए है बता दें मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा आदेश दिया गया था जिसमें खुले में मांस बेचने ओर धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बंद कराना था शासन के आदेशों का पालन करते हुए डबरा देहात थाना प्रभारी सुरजीत सिंह परमार द्वारा अपनी टीम के साथ अपने क्षेत्र का भ्रमण किया गया जिसमें कई जगह खुले में मांस की दुकानदारों को चेतावनी और हटवाया और कई धार्मिक स्थलों से लोगों ने स्वयं स्वेच्छा से लाउडस्पीकर हटा लिऐ कुछ जगह पुलिस द्वारा शासन के नियम बताकर उतरवाया।
