अभिनेता असरानी ने कहा- शोले के स्तर की कोई फिल्म अब तक नहीं बन पाई

खजुराहो। जाने-माने हास्य अभिनेता असरानी का मानना है कि शोले के स्तर की कोई फिल्म आज तक नहीं बन पाई। यह बात उन्होंने शोले में अपने अभिनय का जिक्र करते हुए रविवार को यहां चल रहे खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के पाहिल वाटिका परिसर में बनाए गए टपरा टाकीज का शुभारंभ करते हुए कही।
टपरा टाकीज एक अलग तरह का अनुभव
उन्होंने कहा कि टपरा टाकीज एक अलग तरह का अनुभव कराता है, जो पूर्व में प्रचलित था। उन्होंने कहा कि फिल्में एक दर्पण की तरह हैं। आज के दौर में मानव जीवन में तनाव बहुत है, लोग कैसे हंसेंगे, इसके लिए फिल्में उचित माध्यम हैं। बोले- आज फिल्म मेकर्स ने हास्य पात्रों की जगह फिल्म के हीरो को ही कामेडियन बना दिया, जो सही नहीं है।
खजुराहो में पांच जगह टपरा टाकीज बनाए गए
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत खजुराहो में पांच जगह टपरा टाकीज बनाए गए हैं। इनमें बालीवुड, हालीवुड के साथ साथ नए फिल्म मेकरों की क्षेत्रीय फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता विजय कश्यप, फ्रांस की अभिनेत्री मेरियन बोर्गो और आरिफ शहडोली आदि मौजूद रहे।
आयोजक राजा बुंदेला मंच पर भड़के, वीडियो प्रसारित
फिल्म फेस्टिवल को लेकर हुई अव्यवस्था पर कार्यक्रम के आयोजक राजा बुंदेला का मंच से अपनी टीम के लोगों से अपशब्द बोलने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित होता रहा। वह मंच से कहते दिख रहे हैं कि अगर दूसरे दिन कोई गड़बड़ी हुई तो समझ लेना। मैं दूसरे किस्म का आदमी हूं। जब वह मंच से भड़क रहे थे तब किसी ने वीडियो बनाकर प्रसारित कर दिया।