धामनी नदी की पुलिया से गिरी गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली, ड्राइवर की मौत

बुरहानपुर। शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित धामनी नदी पर बनी पुलिया से एक ट्रैक्टर ट्राली रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। इससे ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना शनिवार रात आठ बजे की बताई गई है। मृतक की पहचान निंबोला थाना क्षेत्र के चुलखान निवासी रहमान पुत्र उस्मान तड़वी के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि रहमान गन्ना भरने के लिए ट्रैक्टर ट्राली लेकर महाराष्ट्र के धड़सगांव गया था। वहां से नवल सिंह सहकारी शकर कारखाने में गन्ना खाली करने आ रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पुलिया की रेलिंग तोड़कर करीब बीस फीट नीचे जा गिरा। रहमान ट्रैक्टर के नीचे दब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर
उधर, लालबाग थाना क्षेत्र के रावेर मार्ग स्थित पटेल एग्रो गोदाम के पास शनिवार रात ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों जोरदार टक्कर मार दी। इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है। मृतक की पहचान नियामतपुरा निवासी जितेंद्र चूड़ामन महाजन के रूप में की गई है। उसके साथी समीर को इंदौर रेफर किया गया है।
शादी समारोह में जा रहे थे
स्वजन ने बताया कि दोनों ने रावेर में शादी समारोह में डोसा बनाने का आर्डर लिया था। शनिवार रात वे इसी काम के लिए बुरहानपुर से निकले थे, लेकिन साढ़े नौ बजे के आसपास यह दुर्घटना हो गई। मृतक जितेंद्र के घर में वही अकेला कमाने वाला था। उसके तीन बच्चे हैं।