इंदौर में 70 हजार रुपये के लिए बच्ची का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया, महिला गिरफ्तार

इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में रविवार को बच्ची का अपहरण हो गया। घर के बाहर खेल रही बच्ची के लापता होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाई और रात में बच्ची को एक महिला के घर से बरामद कर लिया। उसने 70 हजार रुपये के लेनदेन में बच्ची को अगवा किया था। पुलिस खरीदने-बेचने के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।
जूनी इंदौर एसीपी देवेंद्रसिंह धुर्वे के मुताबिक, घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है। नार्थतोड़ा में रहने वाली सात वर्षीय बच्ची अचानक लापता हो गई। स्वजन ने पहले आसपास ढूंढा, लेकिन सफलता न मिलने पर सात बजे थाने पहुंचे। बच्ची के अपहरण की खबर सुनकर अफसर पहुंचे और टीमें बनाई गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले और रात में मोहल्ले में रहने वाली ज्योति कुराड़िया को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने पूछताछ में बच्ची को अगवा करना स्वीकारा और बताया कि उसने बच्ची को घर में बंद कर रखा है। पुलिस ने रात में ही बच्ची को घर से बरामद कर लिया।
पुलिस का कहना- अपहरण बच्ची को बेचने के इरादे से किया
एसीपी के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में लेनदेन का मसला समझ में आया है। महिला और बच्ची की मां समूह लोन से जुड़ी है। बच्ची की मां ने 70 हजार रुपये लेने के लिए ज्योति को फोन लगाया था। उसने रंजिश में बच्ची को अगवा कर लिया। वह फोटो कापी की दुकान तक चलने के बहाने बच्ची को ले गई और घर लाकर बंधक बना लिया। पुलिस को शक है कि अपहरण बच्ची को बेचने के इरादे से हुआ था।
छह दिन से लापता नेता का नहीं मिला सुराग
इधर, भंवरकुआं थाना क्षेत्र से लापता भाजपा नेता राजेश पाटीदार का छह दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। भंवरकुआं पुलिस पर स्वजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। त्रिवेणी नगर (चितावद) निवासी राजेश भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। वह जल्दी लौटने का बोलकर घर से निकले थे। उनका फोन भी घर पर ही रखा है। एमआइसी सदस्य मनीष शर्मा का आरोप है कि पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है। तलाश के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, राजेश कर्ज के कारण स्वयं गए हैं। जिस दिन घर से गए उसी दिन कुछ लोगों से मुलाकात भी हुई है। पुलिस सूदखोरी और सट्टा लगाने वालों की भी जानकारी जुटा रही है।