मुख्य समाचार
धौलपुर बाइक की टक्कर में मासूम सहित 5 लोग घायल।
धौलपुर। कौलारी थाना क्षेत्र में बदरिका गांव के पास 2 बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार 5 लोग घायल हो गए। घायलों में दंपति सहित 2 महीने का मासूम भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को मनियां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जागीरपुरा निवासी वीरेंद्र पुत्र पूरन लोधा अपनी पत्नी विमलेश के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल डंडोली जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक पर मनोज पुत्र रामकिशन कुशवाह निवासी लल्लूपुरा अपनी पत्नी प्रीति और 2 महीने के मासूम बच्चे कृष्ण के साथ अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में दोनों की बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार पांच लोग घायल हो गए। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना के दौरान मनोज कुशवाह और उसकी पत्नी प्रीति और पुत्र कृष्ण की हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरी बाइक पर सवार दोनों पति-पत्नी का भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
