मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश कैबिनेट की पहली बैठक महाकाल की नगरी उज्जैन में होगी ,मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि कैबिनेट की पहली बैठक बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में होगी। आपको बता दें की मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद अब मंत्रिमंडल गठन की कवायद जारी है। कैबिनेट की पहली बैठक उज्जैन में आयोजित की जाएगी और यहां पर उज्जैन के विकास को लेकर भी फैसला होगा।
बताया जा रहा है कि यह बैठक 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर उज्जैन में होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि विकास के लिए जिस शहर में कैबिनेट बैठक करनी होगी वहां करेंगे आपको बता दें कि इससे पहले शिवराज कैबिनेट की उज्जैन में बैठक हो चुकी है अब दूसरी बार उज्जैन में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।