दिल्ली में फाइनल होगी एमपी कैबिनेट की फुल लिस्ट, मुख्यमंत्री मोहन यादव जेपी नड्डा और अमित शाह से आज करेंगे मुलाकात..

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 17 दिसंबर को दिल्ली जा रहे हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद अब सब की नजरे मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी हुई हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री मोहन यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि मुलाकात में ही मध्य प्रदेश के नए मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के नाम फाइनल होंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दिल्ली पहुंचकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे और इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेताओं की भूमिका को लेकर भी चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि परफॉर्मेंस के आधार पर ही कुछ पुराने चेहरों को फिर से मौका दिया जाएगा। मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद भाजपा भी सक्रिय हो गई है और मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर प्रक्रिया भी तेज कर दी है।
मध्य प्रदेश के मंत्रियों के नाम केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा। नई दिल्ली में सूची बनने के बाद सोमवार को विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सुबह-सुबह राज भवन में सभी नवनियुक्त मंत्रियों की शपथ भी दिलाई जा सकती है। संभावना जताई जा रही है कि सत्र से पहले ही 8 से 10 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।