ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा जिले के पास कुएं में गिरे बाघ की डूबने से हुई मौत, घंटों बाद भी नहीं पहुंचा वन विभाग….

पांढुर्ना। महाराष्ट्र और पांढुर्ना की सीमा से लगे बढ़चिचोली के ग्राम जूनापानी के एक किसान ने खेत में स्थित कुएं में एक बाघ को देखा इसके बाद अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। बता दें कि बाघ की मौत हो गई है। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बाघ को बचाने में जुटी हुई थी। लेकिन तब तक बाघ की मौत हो चुकी थी।जानकारी के अनुसार बढ़चिचोली के ग्राम जूनापानी निवासी किसान जब्बार खान अपने खेत में शनिवार शाम को पानी देने के लिए गए थे।

 जैसे ही वह अपने खेत में पहुंचे तो उन्होंने कुएं के पास लगी मोटर पंप को चालू किया। इस दौरान उसने देखा कि कुएं में बाघ जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। तत्काल किसान जब्बार खान ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम कई घंटे बाद मौके पर पहुंची और वन विभाग ने बाघ को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू किया, लेकिन जब तक बाघ की मौत हो चुकी थी। देर शाम बाघ के शव को बाहर निकाल कर उसे पीएम के लिए भेज दिया गया है। महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

बता दें कि लगभग 2 महीने पूर्व चौरई रेंज में भी कुएं में बाघ का शव मिला था। डिप्टी रेंजर हबीब खान ने बताया है कि बढ़चिचोली ग्राम से करीब 4 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र की सीमा में मौजूद खेत के कुएं में बाघ का शव मिला है और पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button