Burhanpur News: बुरहानपुर में विरोध के बीच सड़कों पर जमे 250 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए

बुरहानपुर। शहर की सड़कों पर दुकानदारों और फुटपाथी विक्रेताओं द्वारा किए गए स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए शनिवार को नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान जयस्तंभ से इकबाल चौक मार्ग और सुभाष चौक से निगम अमले ने 250 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए। कुछ स्थानों पर अतिक्रमण करने वालों ने विरोध भी जताया, लेकिन अधिकारी नहीं माने। सड़क पर रखी कई दुकानदारों की सामग्री भी जब्त की गई है।
निगम प्रशासन का सख्त रुख देखकर कई अतिक्रमणकारियों ने खुद ही दुकानें हटानी शुरू कर दी थीं। अतिक्रमण विरोधी मुहिम के बाद दिनभर जाम का शिकार रहने वाला जयस्तंभ से इकबाल चौक मार्ग 25 फीट चौड़ा नजर आने लगा था। ज्ञात हो कि सड़कों पर किए गए कब्जों और वाहन पार्किंग के कारण शहर के अधिकांश मार्गों में नागरिकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
अतिक्रमण विरोधी मुहिम के बाद पच्चीस फीट चौड़ी दिखी जयस्तंभ मार्ग की सड़क।
नईदुनिया ने प्रमुखता से उठाया था इस समस्या को
नईदुनिया ने कुछ दिन पूर्व ही इस समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराया था। इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने लोगों को राहत दिलाने की पहल की है। कार्रवाई के दौरान निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
नजूल ने सड़क पर दे दिया पट्टा
जयस्तंभ से इकबाल चौक के बीच टिनशेड बनाकर सड़क पर किया गया पक्का निर्माण अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। सड़क किनारे किए गए करीब बीस बाय दस फीट के इस निर्माण को नहीं तोड़े जाने के संबंध में निगम अफसरों से पूछा तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि इस निर्माण के स्वामी को नजूल विभाग ने पट्टा जारी किया है। इसलिए इसे पट्टा निरस्त होने तक नहीं तोड़ा जा सकता। यह सुनकर वहां मौजूद लोगों ने आश्चर्य जताया कि आखिर कोई अधिकारी सड़क का पट्टा किसी को कैसे दे सकता है।
सड़क पर पार्किंग वाले भवन स्वामियों पर नहीं होती कार्रवाई
दुकानदारों के सड़कों पर अस्थायी कब्जे के साथ ही सड़कों पर पार्किंग बनाने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जरूरत है, लेकिन हर बार निगम प्रशासन इन्हें कार्रवाई की जद से बाहर कर देता है। इनमें शहर की करीब आधा दर्जन बैंक शाखाएं भी शामिल हैं। शनवारा से जयस्तंभ के बीच मुख्यम मार्ग पर पर दो राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाएं हैं। इनमें पार्किंग का कोई प्रबंध नहीं है। इसी तरह पीपल के पास मौजूद मार्केट के पार्किंग वाले तलघर में दुकानें बना दी गई हैं। इससे यहां बड़ी संख्या में वाहन खड़े होते हैं, जो जाम का कारण बनते हैं। अन्य स्थानों पर भी ऐसी स्थिति है।